
Rajsthan News
सिरोही। राजस्थान के सिरोही में एक युवती के दूसरे समुदाय के युवक के साथ जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है और इसे लेकर आज सिरोही बंद हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले को लेकर हिन्दू और सामाजिक संगठनों के सिरोही बंद का आह्वान किया था और इसके तहत सुबह से बाजार बंद हैं। पुलिस के अनुसार कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया हैं। बंद शांतिपूर्ण है और इस दौरान कहीं से कोई अप्रिय खबर प्राप्त नहीं हुई हैं।
उल्लेखनीय है कि गत 23 मई को कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया गया था जिसमें बताया गया कि सिरोही निवासी एक व्यक्ति पिछले कुछ समय से अहमदाबाद में रहता है और उसकी बेटी 27 मई को अहमदाबाद से परीक्षा देने के लिए सिरोही आई थी और इसके बाद वह लापता हो गई। इसके बाद युवती के पिता ने एक जून को उसके अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई और उसमें उसकी बेटी को भगाकर ले जाने का आरोप लगाया।