तालिबान का नाम आजकल पूरे विश्व में चर्चा में बना हुआ है उसका कारण है अफगानिस्तान पर कब्जा जमाना। तालिबान नाम से जुड़ा एक मामला राजस्थान में भी सुर्खियों में है। दरअसल, भारत-पाकिस्तान की सीमा पर राजस्थान के सरहदी जिले जैसलमेर में अलादीन खां स्मृति क्रिकेट ट्रॉफी हो रही है। तालिबान क्लब की वजह से यह पूरी प्रतियोगिता विवादों में आ गई है। यहां पर क्रिकेट की एक टीम का नाम तालिबान क्लब था।
गौरतलब है कि जैसलमेर जिले के जेसूराना गांव में हर साल यह ट्राफी आयोजित की जाती है। इसमें आसपास के गांवों की टीमें हिस्सा लेती हैं। इस साल समाजसेवी अलादीन खान स्मृति में क्रिकेट प्रतियोगिता का 22 अगस्त से आयोजन किया जा रहा है। इसमें 10 टीम खेल रही हैं।
क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजक इस्माइल खान ने बताया कि हमको टीम की जानकारी नहीं थी। आवेदन ऑनलाइन मंगाए गए थे, इसलिए हम इस ओर ध्यान नहीं दे पाए। जब यह मामला सोशल मीडिया व अन्य तरीकों से हमारे सामने आया तो हमने तुरंत टीम व खिलाड़ियों को प्रतियोगिता से बाहर कर दिया है। इस पूरे घटनाक्रम पर खेद है और हम सबसे माफी चाहते हैं।
गौरतलब है कि जैसलमेर जिले के जेसूराना गांव में हर साल यह ट्राफी आयोजित की जाती है। इसमें आसपास के गांवों की टीमें हिस्सा लेती हैं। इस साल समाजसेवी अलादीन खान स्मृति में क्रिकेट प्रतियोगिता का 22 अगस्त से आयोजन किया जा रहा है। इसमें 10 टीम खेल रही हैं।
रविवार को इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच हुआ था। तालिबान क्लब की क्रिकेट टीम में कुल 12 खिलाड़ी शामिल थे। टीम के नाम में तालिबान जुड़ा होने के कारण इस बार प्रतियोगिता की शुरुआत होते ही विवाद हो गया।