
hellobikaner.in
जयपुर hellobikaner.in राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग ने आज एक आदेश जारी कर पांच RAS अधिकारियों के तबादले किये है।
विभाग ने आदेश जारी कर आएएस ऋषिबाला श्रीमाली को लगाया गया है उप प्राचार्य एपीआरटीएस टोंक, प्रवीण कुमार मीणा को उपखण्ड अधिकारी डूंगरपुर, हेमेन्द्र नागर को अतिरिक्त जिला कलक्टर डूंगरपुर, राजीव द्विवेदी को उप महानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक बांसवाड़ा वृत्त व अकील अहमद खान को उप निदेश महिला एवं बाल विकास विभाग बांसवाड़ा लगाया गया है।