भरतपुर । राजस्थान में धौलपुर के बाड़ी थाना क्षेत्र में पुलिस ने चिटफंड के नाम पर लोगों से लाखों रुपए की ठगी एवं धोखाधड़ी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
थाना अधिकारी रमेश तंवर ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी छत्तीसगढ़ और आगरा से की गई। ये दोनों वर्ष 2015 से ही फरार चल रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2006 में एवरग्रीन फॉरेस्ट लिमिटेड बीमा कंपनी ने जनता से पैसे जल्दी दुगुना करने के नाम पर राजस्थान के धौलपुर तथा करौली के साथ कई जिलों में जिला मुख्यालय और विभिन्न कस्बों में अपनी शाखाएं खोल एजेंट लगाए थे। कंपनी की एक शाखा बाड़ी शहर के महाराज बाग सर्किल पर खोली गई थी कंपनी में राजवीर निवासी सैपऊ मुख्य कर्ताधर्ता था। इसके अलावा इसमें राकेश कोठिया और नसरु खान भी कार्यरत थे।
कंपनी 2014 -15 में लोगों को चिटफंड के नाम पर धोखाकर लाखों रुपए लेकर फरार हो गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी राकेश कोठिया और नसरूद्दीन निवासी उमरेह को गिरफ्तार किया है।