
चूरू, रेलवे कॉलोनी के रामदेव मंदिर में राजस्थान महिला आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज का जन्मदिन मनाता काग्रेसजन
हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, चूरू, जगदीश सोनी, रेलवे कॉलोनी के रामदेव मंदिर में राजस्थान महिला आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज के जन्मदिन को मंगला कॉलोनी वासियों ने केक काटकर मनाया। महिला आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज़ ने कहा कि आज गांव गांव व शहर में अनेक स्थानों पर आज जो मेरा जन्मदिन मानकर आमजन ने जो स्नेह दिखाया है।
जिसके लिए मैं इनका आभारी रहूंगी। मैं इस पद पर रहकर आमजन की सेवाएं करने में तत्पर रहती हूं। मेरे पास जो कोई भी फरियाद लेकर आता है। मैं उनकी समस्याओं का निदान करने की कोशिश करती है। कार्यक्रम के आयोजक इनायत खा ने आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर हरिकिशन रवि, संतलाल बरोड़, आप पार्टी अध्यक्ष महबूब खा,नगर सचिव मोहिद्दीन खा, बाबू खा, शमशेर खा, सोनू, खुशी मोहम्मद, शाहरुख आदि ने महिला आयोग अध्यक्ष का स्वागत किया।