बीकानेर hellobikaner.in स्विट्जरलैण्ड की सैंट गालेन यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेक्ट की उपाधि मिलने पर लेक्रचरर व रिसर्च एशोसिएट डॉ. रश्मि राय रावत के बीकानेर आगमन पर कुसुम कुंज में आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार मधु आचार्य ‘आशावादी ने कहा ‘हर मां बाप अपने बच्चों को सफल देखने के लिए प्रयास करते हैं, लेकिन सफल होने की हूक अगर रश्मि जैसी हो तो ही सफल हुआ जा सकता है। रश्मि जिस सादगी और साहस के साथ अपने ध्येय के प्रति निष्ठा से प्रयासरत रही, उसी का परिणाम है कि आज रश्मि के साथ ही पूरा बीकानेर उसकी सफलता पर गर्वित है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राजेन्द्र जोशी ने बताया कि रश्मि अपनी युवावस्था से ही सामाजिक, साहित्यिक गतिविधियों में काफी सक्रिय रही हैं। रोशनी ग्रुप हो या विजेता स्टार ओर्गेनाईजेशन के कार्यक्रम, वाद-विवाद हो या नृत्य प्रतियोगिता ऐसा कोई चार्ट नहीं था जहां प्रतियोगी के तौर पर रश्मि का नाम न हो। चाईल्ड वेलफेयर के लिए भी साक्षरता मिशन के साथ जुड़कर बच्चों को साक्षर करने की दिशा में रश्मि ने कई सार्थक प्रयास किये।
इस मौके पर डॉ. रश्मि राय रावत ने स्विट्जरलैंड में रहकर पी.एच.डी करने दौरान आने वाले परेशानियों और अपने अनुभवों को साझा किया। रश्मि ने बताया कि बीकानेर से जुड़े रहने और मित्रों और आत्मीय जनों के पग-पग पर हौसला बढ़ाते रहने के कारण ही आज वो ये मुकाम हासिल कर पाईं हैं। उन्होंने बीकानेर की अपणायत को भरी परम्परा की प्रशंसा करते हुए बीकानेर के लोगों का आभार जताया।
इस अवसर पर सुकान्त किराडू ने विजेता स्टार आर्गेनाईजेशन के कार्यक्रमों के दौरान संस्मरण साझा किया। तो वहीं चन्द्रशेखर श्रीमाली ने अपने स्कूल के दिनों में रश्मि के साथ वाद-विवाद प्रतियोगिताओं में ली गई भागीदारी से जुड़े किस्से सुनाये। गिरीराज खैरीवाल, अनुप गोस्वामी, इरशाज अजीज, श्याम सुन्दर व्यास ने भी रश्मि से जुडे़ अपने संस्मरण सुनाये।
कार्यक्रम में अभिनन्दन पत्र का वाचन हरीश बी. शर्मा ने किया। कार्यक्रम का संचालन कवियत्री-कथाकारा ऋतु शर्मा ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी का आभार कवियत्री-कथाकार सीमा भाटी ने ज्ञापित किया। कार्यक्रम में चन्द्रशेखर श्रीमाली, इरशाद अजीज, अनुप गोस्वामी, अनुराग हर्ष, राकेश शर्मा, विनिता शर्मा, गायत्री शर्मा, आरजे रोहित, विकास शर्मा, गजेन्द्र श्रीमाली, आशीष पुरोहित भी उपस्थित रहे।