हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, स्पोर्ट्स डेस्क। क्रिकेट का खेल भारत में सबसे लोकप्रिय खेल है। समय समय पर अलग अलग समाज की क्रिकेट प्रतियोगिताएं होती रहती है। अगर बात बीकानेर और फलोदी की करें तो यहाँ पर होने वाली पुष्करणा समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता सबसे प्रसिद्ध है।
पुष्करणा खेलकूद समिति के तत्वधान में फलोदी के परमवीर मेजर शैतान सिंह स्टेडियम में आयोजित अखिल भारतीय स्तर के पुष्करणा क्रिकेट प्रतियोगिता (PPL-2) में रावण क्लब ने फाइनल मैच जीतकर ट्रॉफी अपने नाम की।
दिलीप कुमार व्यास ने जानकारी देते हुवे बताया कि तीन दिवसीय टूर्नामेंट 15 से 17 नवम्बर तक आयोजित हुआ जिसमें देश के विभिन भागो से 20 टीमों में 240 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
फाइनल मैच रावण क्लब और जनपथ लंकेश के बीच खेला गया । जनपथ लंकेश के ने पहले बल्लेबाजी करते हुवे 51 रन बनाए और यह लक्ष्य रोमांचक मैच में अंतिम ओवर में रावण क्लब ने अर्जित किया। रावण क्लब के कप्तान विशाल बोहरा और पूरी टीम को विजेता ट्रॉपी पन्नालाल व्यास, महेश व्यास, मेघराज कल्ला, प्रकाश छंगाणी, नरेश व्यास द्वारा प्रदान की गई।
उपविजेता टीम जनपथ लंकेश के कप्तान राहुल थानवी और टीम को ट्रॉफी ओर 51000 का पुरस्कार प्रदान किया गया
फाइनल में ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए CA सचिन पुरोहित को मेन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। बीकानेर के शुभम् पुरोहित को बैट्समैन ऑफ द टूर्नामेंट और पवन पुरोहित को बॉलर ऑफ टूर्नामेंट का पुरस्कार दिया गया। आयोजन सीमित के धीरज बोहरा ने बताया कि विजेता टीम को 71000 ओर उपविजेता टीम को 51000 इनामी राशि प्रदान की गई।
आयोजन समिति के तरुण पुरोहित और यश जोशी ने जानकारी दी कि इस अवसर पर सभी भामाशाहों और व्यवस्था में सहयोगकर्ताओं को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया। उन्होंने बताया कि फाइनल से पूर्व एक मेत्री मैच फलोदी पुष्करणा बनाम रेस्ट पुष्करणा के बीच गया जिसमें फलोदी पुष्करणा टीम विजय रही उसे 21000 का नकद पुरस्कार दिया गया।
आयोजन सीमित के नितिन थानवी ने बताया कि प्रत्येक सेमीफाइनलिस्ट टीम को भी 21000 की नकद राशि प्रदान की गई ओर अंपायर्स ,ग्राउंड स्टाफ को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्पॉन्सरशिप के लिए महेश व्यास, हरीश व्यास, भोमराज बोहरा को शाल ओढ़कर,प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
पुष्करणा खेल कूद समिति के कार्यकर्ताओं जय बोहरा, जय व्यास, आदि बोहरा, महेश थानवी (पिंकू),सतीश व्यास ( बंटी),हितेश पुरोहित, अन्ना, हितेश जोशी, दर्शन थानवी ,बबलू व्यास,गिरिराज गोपानी आदि समस्त स्वयं सेवकों का सम्मान दिया गया।
आज संपूर्ण दिवस पुष्करणा समाज के गणमान्य व्यक्ति मुरली व्यास, अशोक व्यास(पार्षद),डूंगर गुचिया, भगीरथ गुचिया, पंकज थानवी, रवि पुरोहित, भोमराज बोहरा, रमण लाल थानवी, प्रमोद थानवी, मनोज बोहरा, अजय छंगाणी, मंगला बोहरा, प्रमोद थानवी, देवेंद्र थानवी , भोमराज गुचिया और मातृ शक्ति भारी संख्या में उपस्थित रही और खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुवे इस सफल आयोजन की सराहना की। कार्यकम का संचालन दिलीप कुमार व्यास (संकल्प), तरुण पुरोहित, नितिन थानवी और यश जोशी द्वारा किया गया।