rawan dahan

rawan dahan

Share

चूरू hellobikaner.com (मदनमोहन आचार्य) चूरू उपखण्ड मजिस्ट्रेट अभिषेक खन्ना की अध्यक्षता में गुरूवार को जिला सभागार में दशहरा के अवसर पर रावण दहन नहीं करने संबंध में बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह, हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष मोहन सिंह राठौड़ एवं सचिव विक्रम सांखला आदि के साथ नगर परिषद के कार्मिक उपस्थित आये। बैठक में सर्वसम्मति से कोरोना वायरस से बचाव हेतु रावण दहन कार्यक्रम के दौरान भीड़ एकत्रित होने की संभावना को देखते हुए रावण दहन नहीं करने का निर्णय लिया गया।

दशहरे पर कानून व्यवस्था के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट

चूरू। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ प्रदीप के गावंडे ने दशहरे पर्व में जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने, कोविड-19 प्रोटोकॉल की पालना के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं।

एक दर्जन ट्रेनें 4 व 5 नवम्बर तक हुई रद्द

एडीएम रामरतन सौंकरिया ने बताया कि चूरू, राजगढ, तारानगर, रतनगढ़, बीदासर, सुजानगढ व सरदारशहर एसडीएम को अपने-अपने संपूर्ण उपखंड क्षेत्र के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट लगाया गया है। इसके साथ ही चूरू तहसीलदार को रतननगर कस्बे, राजगढ तहसीलदार को सिधमुख, तारानगर तहसीलदार को साहवा, रतनगढ तहसीलदार को राजलदेसर, सरदारशहर तहसीलदार को सरदारशहर, सुजानगढ़ तहसीलदार को सालासर व बीदासर तहसीलदार को छापर कस्बा क्षेत्र में संपूर्ण व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट लगाया गया है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page