रवि शास्त्री को टीम इंडिया का अगला कोच चुना गया है। मंगलवार को इसका ऐलान कर दिया गया। उनका कार्यकाल दो साल तक रहेगा। इससे पहले सोमवार को बीसीसीआई की सीएसी कमेटी ने कोच पद के उम्मीदवारों के इंटरव्यू लिए थे।
इंटरव्यू की प्रक्रिया के बाद सीएसी के सदस्य सौरव गांगुली ने ऐलान किया था कि कप्तान विराट कोहली के न्यूयॉर्क से लौटने के बाद कोच के नाम का ऐलान किया जाएगा। इस बीच, आज सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की कमेटी के सदस्य विनोद राय ने बीसीसीआई से कहा कि आज ही कोच के नाम का ऐलान हो। इसके बाद शास्त्री ने चुने जाने की आधिकारिक घोषणा की गई। एक नजर खबर से जुड़ी बड़ी बातों पर –
– शास्त्री को दो साल के लिए कोच चुना गया है यानी वे 2019 के विश्वकप तक कोच रहेंगे। शास्त्री का कार्यकाल आगामी श्रीलंका दौरे से शुरू होगा।
– शास्त्री पहले भी टीम इंडिया के डायरेक्टर रह चुके हैं। इसके बाद अनिल कुंबले को कोच चुना गया था और तब गांगुली के साथ तनातनी के बाद माना जा रहा था कि इस बार शास्त्री को मौका नहीं मिलेगा, लेकिन कप्तान कोहली की पसंद को तरजीह दी गई।