Share

नई दिल्ली।   भारत और आस्ट्रेलिया के बीच 17 सितंंबर से शुरू हो रही सीमित ओवरों की सीरीज़ में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) की नयी खेल शर्तें लागू नहीं होंगी।
आईसीसी की नयी खेल शर्तें जब लागू होंगी तो भारत और आस्ट्रेलिया के बीच सीरीज़ चल रही होगी। आईसीसी ने किसी भी तरह के असमंजस से बचने के लिये इन नयी शर्तों को इस सीरीज़ में लागू नहीं करने का फैसला किया है। आईसीसी ने इस वर्ष जून में खेल शर्ताें में संशोधन किया था।
आईसीसी ने अपनी खेल शर्ताें में जो संशोधन किये थे उसमें डीआरएस पर अंपायर की कॉल के खिलाफ समीक्षा के लिये टीम का अपना रिव्यू न गंवाना और अंपायर का खिलाड़ियों के खराब व्यवहार को लेकर उन्हें मैदान से बाहर भेज देना शामिल थे। इन्हें सितंबर के आखिरी सप्ताह में श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच तथा बंगलादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच शुरू हो रही टेस्ट सीरीज़ में लागू किया जाएगा।
इनके अलावा बल्ले के आकार पर प्रतिबंध, डीआरएस को ट्वंटी 20 में लागू करना और रनआउट नियम में संशोधन भी शामिल थे। रनआउट में अब नये नियम के हिसाब से यह तय किया जा रहा है कि यदि खिलाड़ी का बल्ला क्रीज़ में पहुंच जाता है और उसके बाद स्टम्प्स पर गेंद लगने के समय बल्ला उठ जाता है तो उसे रनआउट नहीं माना जाएगा।
किसी फील्डर या विकेटकीपर द्वारा पहने गये हेलमेट से गेंद का संपर्क होने के बाद कैचों और स्टम्पिंग को अनुमति दे दी गयी है। आईसीसी ने सभी अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिये डीआरएस अनिवार्य कर दिया गया है जिसमें बॉल ट्रैकिंग और बल्ले का किनारा पकड़ने के लिये तकनीक का इस्तेमाल शामिल है। 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page