Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com,       बीकानेर।  गुजरात के नाडियाड में आयोजित नेशनल स्कूल तीरंदाजी प्रतियोगिता में बीकानेर के रमेश इंग्लिश स्कूल की छात्रा राधिका मील ने राजस्थान के लिए गोल्ड मेडल जीता। राधिका का गुरुवार को बीकानेर पहुंचने पर स्कूल परिसर में जोरदार स्वागत किया गया। स्कूल स्टूडेंट्स ने राधिका के स्कूल पहुंचने के साथ ही “हिप-हिप हुर्रे” किया। स्कूल प्रिंसिपल सेनुका हर्ष के साथ ही रेखा हर्ष, साक्षी बजाज और सविता जोशी ने स्वागत किया। स्कूल प्रशासक इंजीनियर पीयूष हर्ष ने मील के परिजनों का स्वागत किया।

 

 

इस दौरान मील ने अपने साथी स्टूडेंट्स से कहा कि मैं सुबह पांच बजे उठकर ग्राउंड में पहुंचती हूं। एक जिद था कि हर हाल में स्टेट मैडल लेना है। फिर घर वालों ने कहा स्टेट तो कई बार लिया, अब नेशनल मैडल लाना है। इस बार ये सपना भी पूरा हो गया। राधिका ने आरईएस की ओर से हमेशा मिले सहयोग के लिए आभार जताया। उल्लेखनीय है कि रमेश इंग्लिश स्कूल (सीनियर सैकंडरी) में खेलकूद की विशेष व्यवस्था है। स्टूडेंट्स के लिए ग्राउंड है तो बाहर प्रेक्टिस करने की छूट दी जाती है। खिलाड़ियों को सभी सुविधाएं प्रदान की जा रही है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page