नई दिल्ली। खाद्य पदार्थों में सब्जियों, फलों और चीनी के साथ आवास तथा बिजली एवं ईंधनों के दाम में तेज बढ़ोतरी से उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित खुदरा महँगाई की दर अगस्त में लगातार दूसरे महीने बढ़ती हुई पाँच महीने के उच्चतम स्तर 3.36 प्रतिशत पर पहुँच गयी।
इस साल जुलाई में महँगाई की दर 2.36 प्रतिशत और पिछले साल अगस्त में 5.05 प्रतिशत रही थी। खुदरा महँगाई का यह इस साल मार्च (3.89 प्रतिशत) के बाद का सर्वाधिक स्तर है।
सरकार द्वारा आज यहाँ जारी आँकड़ों के अनुसार, अगस्त में खाद्य पदार्थों की महँगाई दर भी मार्च के बाद के उच्चतम स्तर 1.52 प्रतिशत पर पहुँच गयी। यह मई, जून और जुलाई में लगातार ऋणात्मक रहने के बाद शून्य से ऊपर आयी है। पिछले साल अगस्त की तुलना में इस साल अगस्त में सब्जियों के दाम 6.16 प्रतिशत, चीनी तथा कंफेक्शनरी उत्पादों के 7.35 प्रतिशत और फलों के 5.29 प्रतिशत बढ़े हैं।