
hellobikaner.in
श्रीगंगानगर hellobikaner.in शासन सचिव विधि एवं विधिक कार्य विभाग राजस्थान जयपुर के आदेशानुसार विभिन्न 9 कार्यालयों में एक-एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रिक्त पदों पर सेवानिवृत कार्मिकों को संविदा के आधार पर रखा जायेगा।
जिला कलक्टर रूक्मणि रियार सिहाग ने बताया कि गंगानगर में लोक अभियोजक कार्यालय, अपर लोक अभियोजक संख्या 1 गंगानगर, अपर लोक अभियोजक सूरतगढ़, अनूपगढ़ संख्या 1 व 2, करणपुर , सादुलशहर, एनडीपीएस गंगानगर व विशिष्ट लोक अभियोजक एससीएसटी गंगानगर कार्यालय में एक-एक सेवानिवृत कर्मचारियों को संविदा के आधार पर रखा जायेगा।
कार्मिक विभाग के आदेशानुसार निर्धारित दरों, शर्तों पर सेवानिवृत कर्मचारियों की संविदा सेवाएं नियमित पदों के नियमानुसार भरे जाने अथवा 1 मार्च से 2022 से 28 फरवरी 2023 तक दोनों में से जो भी पहले हो, तक लिये जाने की स्वीकृति प्राप्त हुई है। सेवानिवृत कार्मिक की आयु 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए तथा 7 दिवस में निर्धारित आवेदन पत्रा वांछित दस्तावेज के साथ आवेदन करना होगा।