Share

बीकानेर,। राजस्थान न्यायिक सेवा के मंगलवार को घोषित नतीजों में बीकानेर की अनुभूति मिश्रा ने टॉप किया है। जिससे बीकानेर में खुशी का माहौल छाया रहा। बीकानेर के लाडली अनुभूति बीकानेरके समता नगर क्षेत्र में रहती है। सूचना मिलते ही समता नगर में खुशी का माहौल बन गया। अनुभूति के घर बधाई देने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। अनुभूति का बताया कि जैसे ही उनको राजस्थान में टॉपर होने की सूचना मिली तो उन्हें एक बार तो विश्वास नहीं हुआ। अनुभूति की माता डॉ. रक्षा मिश्रा राजकीय डूंगर महाविद्यालय में वनस्पति विज्ञान विषय की प्राध्यापक है और पिता सीए मुकेश मिश्रा का करीबन १६ वर्ष पूर्व देहान्त हो गया था। अनुभूति ने कहा कि उनके घर में शुरू से ही पढाई के प्रति माहौल मिल रहा है। १०वीं १२वीं भी अनुभुति ने प्रथम श्रेणी से पास की थी। अनुभुति ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता और शिक्षक आनंद गौड़ को दिया है।
अनुभुति कहती है कि अगर आपको किसी भी कार्य में सफलता हासिल करनी है तो आपको कड़ी मेहनत करनी पडग़ी, सफलता के लिए कोई शॉर्टकट नहीं होता। अनुभुति ने बताया कि उनके परिवार का सपना था कि वो न्यायिक सेवा में अधिकारी बने। इसके लिए कड़ी मेहनत में जुट गई और परिणाम से बेहद खुश है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page