हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। कोलायत थाना क्षेत्र में सड़क हादसा हुआ है। जिसमें महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई। कोलायत थानाधिकारी लखवीर सिंह के अनुसार यह हादासा दियातरा से तीन किलोमीटर आगे फलौदी की तरफ हुआ।
जहां स्कॉर्पियो गाड़ी ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। बाइक पर तीन लोग सवार थे, जिनकी मौत हो गई। ये तीनों बाइक पर सवार होकर मजदूरी के लिये जा रहे थे। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी ली।