हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। शहर की बेसिक इंग्लिश स्कूल में ऑडी मोटर्स और रोटरी क्लब के इनट्रेक्ट क्लब बेसिक इंग्लिश स्कूल की ओर से सड़क सुरक्षा विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका संचालन विद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता विमल कुमार स्वामी द्वारा किया गया।
इस मौके पर ऑडी मोटर्स के प्रतिनिधि ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा विषय पर विडियोग्राफी के माध्यम से सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों और चिह्नों की जानकारी दी। इस मौके पर इनट्रेक्ट क्लब बेसिक इंग्लिश स्कूल के अध्यक्ष राधे मोहन व्यास* द्वारा अपने क्लब माध्यम से रोड सेफ्टी के नियमों एवं रोड सेफ्टी चिह्न के पोस्टर के माध्यम से आम नागरिकों को जागरूक करवाने एवं शहर के मुख्य मार्गो पर सड़क सुरक्षा संबंधि नियमों के पोस्टर लगवाएँगे। विद्यालय के छात्रों ने एवं अन्य वक्ताओं ने भी सड़क सुरक्षा संबंधि नियमों की जानकारी दी।
इनट्रेक्ट क्लब बेसिक इंग्लिश स्कूल के पदाधिकारी प्रियांश छंगाणी, प्रिया राव, दिव्यांशु रंगा एवं कृष्ण मोहन व्यास* ने कहा कि इस कार्यक्रम के साथ-साथ हमारे क्लब के द्वारा नशामुक्ति अभियान, स्वच्छता अभियान एवं पौधारोपण संबंधि अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। इन्होंने सभी अतिथियों का स्वागत किया। विद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि बच्चो को सड़क सुरक्षा नियमों पालन करना चाहिए ताकि दुर्घटनाऐं कम से कम हो, अंत में सभी छात्रों एवं ऑडी मोटर्स का आभार प्रकट किया।