बीकानेर,। रोटरी क्लब बीकानेर द्वारा राजस्थानी भाषा और साहित्य संबंधी वार्षिक पुरस्कार एवं सम्मान वर्ष 2016 की घोषणा कर दी गई है। रोटरी के अध्यक्ष श्री प्रदीप लाट ने बताया कि 51 हजार रूपये का ‘‘कला डूंगर कल्याणी’’ राजस्थानी शिखर पुरस्कार डॉ. देव कोठारी, उदयपुर को घोषित किया गया है। राजस्थानी गद्य साहित्य की उत्कृष्ट कृति का ‘‘खींवराज मुन्नीलाल सोनी’’ राजस्थानी गद्य पुरस्कार 21 हजार रुपये का डॉ. नीरज दईया, बीकानेर की पुस्तक ‘‘बिना हासल पाई’’ को दिया जायेगा। राजस्थानी काव्य की उत्कृष्ट कृति का ‘‘ब्रज उर्मी अग्रवाल’’ राजस्थानी पद्य पुरस्कार’’ 11 हजार रूपये का काव्य कृति ‘‘अखरावता आखर’’ के लेखक डॉ. गजादान चारण, डीडवाना को घोषित हुआ।
राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति सेवा की बदौलत प्रथम ‘‘किरण चन्द नाहटा सम्मान’’ (5000 रु.) नीता कोठारी, उदयपुर को देने का निर्णय रोटरी क्लब की पुरस्कार निर्णायक समिति ने लिया है।
उपरोक्त तीनों पुरस्कारों के निर्णायक सर्व श्री रतनशाह, कोलकता, नारायण सिंह पीथल, जयपुर, शिवराज भारतीय, नोहर, डॉ. लक्ष्मीकान्त व्यास, अजमेर, डॉ. उमाकांत गुप्त, बीकानेर, वीरेन्द्र लखावत, सोजत सिटी, डॉ. मंगत बादल, रायसिंह नगर, शिवराज छंगाणी, बीकानेर, डॉ. भंवर कसाना, डीडवाना, भंवरलाल भ्रमर, बीकानेर रहे है। निर्णायकों के द्वारा दिये गये प्राप्तांक के आधार पर पुरस्कार घोषित हुआ है। रोटरी क्लब द्वारा पुरस्कार-सम्मान समारोह के संयोजक रोटे अरुण प्रकाश गुप्ता ने बताया कि रोटरी क्लब यह सम्मान समारोह आगामी 19-20 अक्टूबर 2016 को रोटरी क्लब, बीकानेर में आयोजित किया जायेगा। जिनमें उपरोक्त सभी को नामी गिरामी विद्वानों द्वारा पुरस्कृत एवं सम्मानित किया जायेगा। श्री गुप्ता ने बताया कि उपरोक्त पुरस्कारों हेतु सभी आवेदकों का रोटरी क्लब की इस योजना में सहयोग हेतु आभार प्रकट करता है।