Share

जयपुर । स्वच्छ भारत हेकाथोन “स्वच्छाथोन” प्रतियोगिता के तहत प्रथम पुरस्कार के रुप में तीन लाख रुपए दिये जायेंगे।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के सफल क्रियान्वयन में चुनौतिपूर्ण मुद्दों के तकनीकी समाधान के लिए स्वच्छाथोन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
प्रतियोगिता में स्वच्छता से संबंधित विभिन्न नवाचारों जिनमें सस्ती, संचालन में आसान, मापनीय, पर्यावरण अनुकूल एवं उपयोगकर्ता अनुकूल तकनीक एवं नवाचार के लिए सुझाव आमंत्रित किये गए हैं।
प्रतियोगता के प्रथम चरण में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को पोर्टल (इनोवेटडॉटमाईडाॅटजीओवीडॉटइन) पर 25 अगस्त तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। प्रतियोगिता में प्रत्येक श्रेणी के लिए तीन पुरस्कार निर्धारित किये गये हैं। इनमें प्रथम पुरस्कार तीन लाख रुपये, द्वितीय पुरस्कार एक लाख 50 हजार रुपये एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में 50 हजार रुपये की राशि निर्धारित की गई है। 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page