Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com                                  बीकानेर। शहर के गोकूल सर्किल स्थित पंडित मनमोहन किराडू भैरु उपासक द्वारा स्थापित शिव शक्ति साधन पीठ पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाकाल भैरु अष्ठमी महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। छोटी काशी पावन महोत्सव में भैरु की प्रतिमा का चमेली के तेल से रुद्राअभिषेक व डेहरु भजनों प्रस्तुतियां दी गई। पंडित प्रदीप किराडू व संदीप के नेतृत्व में इस मौके पर छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया गया वहीं रात्रि आठ बजे महाआरमी व भंडारे का आयोजन हुआ। वहीं पीठ से जुडे एडवोकेट मदन गोपाल व्यास ने बताया कि हर वर्ष भैरु अष्ठमी के अवसर पर पीठ हुए आयोजन में मुम्बई के धारावीकों में काम कर चुकी अभिनेत्री अपरा मेहता भी शामिल रही। इस अवसर पर मेहता ने बातचीत करते हुए बताया कि मेरे पर बाबा भैरव नाथ की असीम कृपा हे तभी में इतनी दूर से बाबा के दर्शन करने बीकानेर आई हूं मै अपने आपको शौभाग्या शाली मानती हूं। इस मौके पर उनहोंने कहा कि महिलाओं को घर से बाहर निकलकर काम करना बेहद कठिन है। मैने कई धाराविकों में काम किया है। आगे भी कई नाटकों में मेरे रोल आने वाले है।

 

मेहता ने अपने परिवारिक पृष्ठभूमि के बारे मे विस्तार से बताया तो महिला के सशक्तिरण पर भी अपने विचार रखते हुए महिलाओं कोअपनी वित्तिय मजबूति के लिए आगे आने की सलाह दी। पत्रकारों द्वारा छोटे शहरों के युवाओं का टीवी तथा फिल्म कला से जुड़ कर कैरियर बनानेके एक सवाल पर स्पष्ट अपनी राय रखते हुए कहा कि यह इंडस्ट्री इतनी आसान नही जितनी बाहर से दीखती है, कठिन संघर्ष के साथ भाग्य का होना भी अत्यंत जरूरी है। दो साल मे अगर इस क्षेत्र मे कैरियर नही बनता है तो युवाओं को अपने प्लान बी के अनुसार कैरियर चुन लेना चाहिए।

 

मेहता ने अपने धार्मिक और आध्यात्मिक पहलु के बारे मे बोलते हुए कहा मै ज्योतिष विद्या के बारे मे काफी अच्छे से जानती हूं और इसके लिए एस्ट्रोलॉजर प्रदीप किराडू से समय समय पर चर्चा करती आ रही हूँ। उन्होने इतने कालाकारों के बीच आज मुझे ही आमंत्रित किया गया यह भैरवनाथ की कृपा ही है।मेहता ने अपने दिन भर की रूटीन जिन्दगी, अपने अभिनित टीवी धारावाहिकों, दो फिल्मो और तीन वेब सीरिज की चर्चा की। सास भी कभी बहु थी कि सास का रोल आज भी उनकी पहचान है जिस पर उन्होने खुशी जाहिर की। पहली बार बीकानेर आई मेहता ने बीकानेरी भ्ुाजियों के प्रति अपना लगाव जाहिर किया तो यहां के लोगों के आत्मिक स्वभाव की भी तारीफ की। मेहता ने अपने आप को भाजपा की सदस्या होने के साथ पार्टी की महाराष्ट्र मे हुई जीत पर भी खुशी जाहिर की। बीकानेर के भुजिया व रसगुल्ला बहुत प्रसिद्ध है इसी कारण आज बीकानेर का नाम देश विदेश में गुंजता है। इस मौके पर पूरे पीठ को रंगीनी लाईटों से सजाया गया था यह जिम्मा वीरेन्द्र किराडू को दी गई थी। वहीं शाम जागरण का आयोजन होगा जिसमें शहर के जाने माने गायक कलाकारों द्वारा अपनी प्रस्तुति दी।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page