हैलो बीकानेर,(अविनाश आचार्य),सादुलपुर। राजगढ़ शहर के भगवानी देवी मोहता अस्पताल में पहली बार आठ दिवसीय विशाल नि:शुल्क नैत्र चिकित्सा एवं ऑपरेशन शिविर का उद्घाटन रविवार को भाजपा के जनप्रिय नेता एवं पूर्व सांसद रामसिंह कस्वां ने नगरपालिका अध्यक्ष जगदीश बैरासरिया के विशिष्ट आतिथ्य में फीता काटकर किया। इस मौके पूर्व सांसद कस्वां ने आंखों के इस पुण्य के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि जरूरतमंद लोगों के लिए आंख है तो जहान है वरना अंधेरा है वहीं नगर पालिका अध्यक्ष जगदीश बैरासरिया ने चार जनवरी को होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण के बारे में जानकारी दी। अस्पताल के प्रबंधक सुखवीर सिंह स्वामी ने हैलो बीकानेर डॉट कॉम को बताया कि 24 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक लगने वाले उक्त शिविर के पहले दिन नैत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.शीबा मकसूद ने पूर्व सांसद रामसिंह कस्वां की आंखों की जांच कर शिविर का शुभारम्भ किया तथा आंखों से पीडि़त करीब सौ रोगियों की जांच कर 20 रोगियों के ऑपरेशन किये गए। उन्होने बताया कि इस आठ दिवसीय विशाल नि:शुल्क शिविर के दौरान गोल्ड मैडलिस्ट व नैत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.शीबा मकसूद द्वारा प्रतिदिन नि:शुल्क आधुनिक मशीनों से नैत्र रोगियों के ऑपरेशन कर विदेशी लैंस प्रत्यारोपण कर दवाईयां व चश्में दिए जाएगें। इस अवसर पर प्रमुख सर्जन डॉ.विनय पूनियां, सर्जरी व पेट रोग विशेषज्ञ डॉ.तोसिफ खान, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.राहुल गोयल, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ.अमित झाझडिय़ा, एएनएम मोनिका, सेवन स्टार के प्रधान सम्पादक मदनमोहन आचार्य, वैद्य मांगीलाल, विनोद स्वामी, द्वारका प्रसाद स्वामी, मैनेजर परमेश्वरलाल चौहान, टेक्नीशीयन मोहनलाल, पार्षद भूरे खां, पीटीआई शोकत अली, सज्जन सोनी, युवा पत्रकार राजकुमार बंसल, डी.पी.वर्मा, ठेकेदार दामोदर शर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित थे।