Share

हैलो बीकानेर,श्रीगंगानगर। नोजगे पब्लिक स्कूल एवं साहित्यिक पत्रिका पूर्वकथन के संयुक्त तत्वाधान में 4 नवम्बर शनिवार को सायं 6 बजे स्थानीय नोजगे स्कूल में स्थित नोजगे ऑडिटोरियम में प्रख्यात साहित्यकार राजेन्द्र यादव की स्मृति को समर्पित अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कत्थक नृत्यांगना रचना यादव (नई दिल्ली) की प्रस्तुति ‘समवेत’ प्रकृति के पांच तत्त्वों का संगम कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में नृत्य परिकल्पना अदिति मंगलदास और संगीत समीउल्ला खान का है। कार्यक्रम संयोजक सुभाष सिंगाठिया एवं राजेन्द्र स्वामी ने हैलो बीकानेर डॉट कॉम को बताया कि श्रीगंगानगर में इस तरह की यह पहली और अनूठी प्रस्तुति है। उल्लेखनीय है कि देश विदेश में अपने नृत्य का रस बिखेर चुकी कत्थक नृत्यांगना रचना यादव हिंदी साहित्य जगत के ख्यातिप्राप्त कहानीकार मन्नू भण्डारी और राजेन्द्र यादव की पुत्री हैं और वर्तमान में देश की प्रख्यात साहित्यिक और वैचारिक पत्रिका ‘हंस’ की प्रबंध निदेशक हैं। रचना यादव की इस प्रस्तुति में वाद्य यंत्रों पर इनका साथ देने के लिए दिल्ली से महावीर गंगानी, योगेश गंगानी, विनोद गंगानी, कमाल अहमद देंगे।

 

About The Author

Share

You cannot copy content of this page