सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में आज एक सरपंच ने अपनी बात न मानने पर शिक्षक से मारपीट की। पुलिस सूत्रों के अनुसार अहमदपुर थाना के ग्राम शीलखेड़ा के पंचायत भवन में वायफाय लगाने के लिए टेलीकाम कम्पनी के कर्मचारी आए थे, बिजली न होने पर पंचायत भवन में यह सुविधा संभव नहीं हो पा रही थी जिस पर सरपंच हेमराज मीणा द्वारा ग्राम के स्कूल में वायफाय लगाने को कहा वहां पर मौजूद शिक्षक सुभाष राय द्वारा अधिकारियों से परमिशन लाने के लिए आग्रह किया जिस पर सरपंच नाराज होकर वायफाय लगाने की जिद करने लगा शिक्षक द्वारा बिना परमिशन के स्कूल परिसर में इस तरह की सुविधा देने से जब इंकार किया जाने लगा तो सरपंच शिक्षक राय को चांटा रसीद कर दिया।
इस घटना के बाद सभी शिक्षक नाराज होकर थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने प्रकरण कायम कर जांच कार्य शुरू कर दिया है।