Share
चूरू,जितेश सोनी । राजकीय गोयन्का उच्च माध्यमिक विद्यालय में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से आयोजित की जा रही पांच दिवसीय विज्ञान कार्यशाला का समापन गुरूवार को हुआ। कार्यशाला में विज्ञान शिक्षक अनिल प्रजापत ने माॅडल राकेट निर्माण की जानकारी दी।
समापन कार्यक्रम में शामिल संभागियों ने स्व-निर्मित राॅकेट प्रक्षेपित कर रोमांच का अनुभवन किया। आयोजक विद्यालय के छात्रों ने 450 फीट राॅकेट उडाकर सभी को चकित कर दिया। दूसरे स्थान पर शक्ति सरस्वती बालिका विद्यालय की छा़त्राएं रही। समारोह के मुख्य अतिथि अति. जिला परियोजना समन्वयक गोविंदसिंह राठौड ने कहा कि विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने के लिए इस प्रकार की कार्यशाला का आयोजन उपयोगी है। प्रधानाचार्य कासम अली ने कार्यशाला की जानकारी दी व आगंतुक विद्यार्थियों का आभार जताया। अंतिम दिन हुए टेस्ट में आदर्श प्रेरणा उमावि ने प्रथम, सर्वहितकारितणी बालिका स्कूल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। छात्रा आरती जांगिड ने व शिक्षक हरिसिंह ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में रमसा के बनवारीलाल शर्मा, जीवन सैनी, सूर्यकांत शर्मा, सत्यनारायण शर्मा, शीशराम कालेर, जगदीश बेनीवाल, गिरधारी सैनी, विजेंद्र, दीनदयाल शर्मा, सुरेंद्र गढवाल व श्रवण कुमार सहित अनेक विद्यार्थी मौजूद रहे।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page