हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, चुरू। माँ जालपा देवी राजकीय महाविद्यालय, तारानगर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में सप्तदिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य हसंराज परिहार ने राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्यों और उद्येश्यों को भावी जीवन में आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया।
समारोह के मुख्य अतिथि डॉ निशांत स्वामी ने अनुशासन का महत्व बताते हुए शिविर में ग्रहण की गई अच्छी आदतों को जीवन भर अपनाते हुए अनुशासित रहते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि डॉ. रोहित स्वामी ने एन.एस.एस के ध्येय वाक्य Not me but you को जीवन के प्रत्येक आयाम में उतारने के लिए आह्वान किया। एन.एस. एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. छगनदान चारण ने सात दिनों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर शंकरलाल ने बताया कि स्वयंसेवक अपने आचरण से सिखाता है।
इस अवसर पर स्वयंसेवकों के द्वारा रगारगं प्रस्तुतियों के साथ अपने सात दिनों में किये कार्यों का अनुभवों का साझा किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ सरिता ने धन्यवाद ज्ञापित किया और इस शिविर के सहयोगी श्री नरेन्द्र शर्मा उपस्थित रहे ।