चीन का एप्पल कही जाने वाली शाओमी जल्दी ही अपनी मी नोट सीरीज़ का आगामी डिवाईस नोट 3 लॉन्च कर सकती है। शाओमी मी नोट 3 को लेकर कुछ जानकारियां सामनें आने के बाद अब इस डिवाईस की एक फोटो भी सामनें आई है। मी नोट 3 को डुअल कैमरा सेटअप से लैस दिखाया गया है। वेबसाइट ने शाओमी के डिवाईस की फोटो शेयर करते हुए दावा किया है कि यह मी नोट 3 है। सामनें आई इस फोटो में मी नोट 3 को फ्रंट और बैक पैनल से दिखाया गया है। इस फोन में डुअल कर्व ऐज़ डिसप्ले दी गई है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ डुअल कैमरा दिखाया गया है तथा फिंगरप्रिंट सेंसर इसके होम बटन पर दिया गया है।
शाओमी मी नोट 3 के अन्य फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसे 5.7-इंच की एमोलेड डिसप्ले पर पेश किया जाएगा। यह फोन एंडरॉयड नुगट आधारित होगा तथा स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट पर कार्य करेगा। कंपनी की ओर से इसमें 6जीबी रैम के साथ 128जीबी की इंटरनल मैमोरी दी जाने की उम्मीद है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन के बैक पैनल पर जहां 12-मेगापिक्सल के दो रियर कैमरा दिए जाएंगे वहीं सेल्फी के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिए जाने की उम्मीद है। पावर बैकअप के लिए मी नोट 3 में 4,000एमएएच की पावरफुल बैटरी देखने को मिल सकती है। बहरहाल मी नोट 3 को लेकर कंपनी की ओर से पुष्टि किये जाने का इंतजार है। साभार : 91 mobiles