बीकानेर hellobikaner.com बीकानेर सहित पूरे विश्व में कोरोना वायरस पछले 9 माह से जबदस्त तबाही मचा रहा है। इस वायरस से कई लोगों की जाने गई तो कई लोग इसे हराकर ठीक भी हुए। बीकानेर में 99 कोरोना संक्रमित मरीजों की अभी तक मौत हो चुकी है। बीकानेर में जनवरी से लेकर 7 सितम्बर तक के कोरोना जांच सैंपल और पॉजिटिव मरीजों के कुछ आंकड़े हम आपको बता रहे है ….
जिला IEC समन्वयक मालकोश आचार्य ने हैलो बीकानेर को बीते 9 माह की कोरोना सैंपल के आंकड़े दिए। जिसमे चौका देने वाले आंकड़े सामने आए है, आचार्य के अनुसार बीकानेर में सबसे पहले जनवरी माह में 3 सैंपल लिए थे जिसमे से एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने नहीं आया था। फ़रवरी में शिर्फ़ 1 सैंपल लिया गया था वो भी नेगेटिव रहा। मार्च में 58 सैंपल लिए वो भी सारे नेगेटिव ही रहे। पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलशिला शुरू हुआ अप्रैल माह में, अप्रैल में कुल 2118 सैंपल लिए गए जिसमे से 37 पॉजिटिव मरीज सामने आए और 1 संक्रमित मरीज की मौत हुई थी।
माह मई में 8096 सैंपल लिए गए जिसमे 69 पॉजिटिव मरीज रिपोर्ट किए गए और 3 संक्रमित मरीजों की मौत हुई थी। जून माह में 17041 सैंपलों में 228 पॉजिटिव मरीज रिपोर्ट हुए और 11 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई थी। जुलाई माह में 39621 सैंपल लिए जिसमे से 1698 पॉजिटिव केस सामने आए और 32 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई थी।
अगस्त माह माह में कुल 59934 सैंपल लिए गए जिसमे 2871 पॉजिटिव मरीज रिपोर्ट हुए और इस माह में 41 संक्रमित मरीजों की मौत हो हुई थी। अभी माह सितम्बर चल रहा है और 7 तारीख तक 6854 सैंपलों में अब तक 829 पॉजिटिव मरीज रिपोर्ट हो चुके है और 11 संक्रमित मरीजों की मौत भी हो चुकी है।
बीकानेर में जनवरी से लेकर 7 सितम्बर तक कुल 1 लाख 33 हजार 726 कोरोना वायरस के जांच सैंपल लिए जा चुके है और 5732 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके है और 99 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। 4683 मरीजों ने इस वायरस को मात देकर ठीक भी हुए है।