हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। संभाग बीकानेर की तहसील राजस्व के कर्तव्यनिष्ठ व ईमानदार और दबंग कर्मचारी श्याम सुन्दर कल्ला के सेवानिवृत्ति समारोह पूर्वक तहसीलदार राजस्व राजकुमारी की अध्यक्षता में तहसील कर्मचारियों ने भावभीनी विदाई दी।
कल्ला के सेवानिवृत्ति समारोह के दौरान कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा की श्याम सुन्दर कल्ला की राजकीय सेवाएं हमेशा याद रखी जाएगी। यह तो सरकारी नियमों के तहत श्याम सुन्दर कल्ला को आज सेवानिवृत्त किया जा रहा है लेकिन इनके काम को ऑफिस के सभी लोग याद रखेंगे। ऑफिस स्टाफ ने उनके सेवानिवृत्ति समारोह रखा गया जिसमें कल्ला को सभी ने माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया।
कल्ला जी की कर्तव्यनिष्ठा युवा राजकीय कर्मचारियों के एक उदाहरण बनकर रहेगी। इन्होने हमेशा राजकीय कार्य को अपना निजी कार्य समझ कर किया। कल्ला अब सामाजिक, धार्मिक और पारिवारिक जीवन में अपना समय व्यतीत करेंगे जो की बहुत जरुरी है क्युकी अपने 60 वर्ष की आयु में कल्ला जी ने अपना बहुमूल्य समय राजकीय कार्य को दिया है।
हम आपको बता दें श्याम सुन्दर कल्ला वरिष्ठ पत्रकार मदनमोहन आचार्य (सादुलपुर, चूरू) के दामाद है। आज सेवा सेवानिवृत्ति समारोह समारोह में कल्ला जी को उनके साले साहब महेश आचार्य और आनंद आचार्य सादुलपुर चूरू से पधारकर उनके निवास स्थान पर उपहार देकर व रुपयों की माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया।