Share

हैलो बीकानेर। बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र विधायक सिद्धिकुमारी ने गुरूवार को जयपुर में गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया, सार्वजनिक निर्माण मंत्री यूनुस खान तथा नगरीय विकास मंत्री श्रीचंद कृपलानी से मुलाकात कर बीकानेर से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। गृहमंत्री से मुलाकात के दौरान सिद्धि कुमारी ने बीकानेर शहर में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर लगाए जा रहे सीसीटीवी कैमरों तथा अभय कमांड सेंटर के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे स्थापित होने से अपराध पर और अधिक प्रभावी नियंत्रण हो सकेगा। सार्वजनिक निर्माण मंत्री से मुलाकात के दौरान उन्होंने शहरी क्षेत्र की सड़कों का सर्वे करवाने तथा आवश्यकता के अनुरूप नवीनीकरण अथवा पेचवर्क करवाने के संबंध में चर्चा की। यूआइटी अथवा नगर निगम को हैंडओवर हो हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी विधायक सिद्धि कुमारी ने नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री श्रीचंद कृपलानी से मुलाकात के दौरान हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी को यूआईटी अथवा नगर निगम को हैंडओवर करने के संबंध में चर्चा की। उन्होंने कहा कि यह कॉलोनी नगर निगम अथवा यूआईटी को हैण्ड ओवर हो जाने से यहां आधारभूत सुविधाओं का विकास हो सकेगा तथा साफ-सफाई सहित अन्य सुविधाएं भी सुचारू हो जाएंगी। उन्होंने गांधी कॉलोनी, कैलाशपुरी, करणी नगर राजनगर, देवनगर, मयूर विहार, राजेन्द्र नगर, विराट स्कीम, हेतनगर, आरके पुरम तथा इंद्रप्रस्थ नगर सहित अन्य कॉलोनियों में सड़क एवं नाली निर्माण सहित अन्य आधारभूत सुविधाओं के संबंध में चर्चा की तथा इनके शीघ्र निस्तारण का आग्रह किया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page