Share

टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस का 11वां सीजन 1 अक्टूबर यानी आज से शुरू होने जा रहा है। इस शो में हरियाणा की मशहूर डांसर और सिंगर सपना चौधरी के जाने की भी खबर है।  25 सितंबर 1990 को हरियाणा के रोहतक में पैदा हुई सपना की शुरुआती शिक्षा रोहतक में ही हुई थी। सपना के पिता एक निजी कंपनी में काम करते थे मगर साल 2002 में सपना के सिर से उनके पिता का साया छिन गया। पिता की मौत के बाद घर का कोई सहारा नहीं था। जिस वक्त सपना के पिता की मौत हुई उनकी उम्र महज 12 साल थी। मगर सपना ने अपने दम पर परिवार को चलाया। बिग बॉस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक सपना चौधरी का इस बार के बिग बॉस में आना तय है। सपना शो में आम आदमी के तौर पर हिस्सा लेंगी। सपना चौधरी को लेकर काफी विवाद भी हो चुके हैं और बिग बॉस को ऐसे ही लोगों की जरूरत होती है।

उन्होंने लिखा था, “सोशल वेबसाइट पर मेरे खिलाफ अभियान छेड़ा गया है, तमाम तरह की गलियां दी जा रही है और भद्दे-भद्दे कॉमेंट किए जा रहे हैं। इस बदनामी से मैं तंग आ गई हूं। मेरी आत्महत्या करने की वजह गुड़गांव का रहने वाला सतपाल तंवर है।“ इन 6 पन्नों की चिट्ठी में सपना ने अपनी जिंदगी की तहों को खोला है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page