बीकानेर। बीकानेर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा रहा है। सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा के अनुसार पहली रिपोर्ट में 27 फिर 9 और अभी 9 कोरोना मरीज सामने आए है। बीकानेर में आज अभी तक कोरोना के 45 मरीज सामने आए है। बीकानेर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2326 पहुँच चूका है।
डॉ. बीएल मीणा के अनुसार अभी आए 9 पॉजिटिव मरीज बीकानेर के बीएसएफ कैंपस, उदासर, बारह गुवाड, एम.एम. स्कूल के पास, हमालों की मस्जिद के पास क्षेत्र में मिले हैं।
इससे पहले 9 मरीज बीकानेर के नत्थूसर बास, D 765 मुरलीधर व्यास कॉलोनी, किराडू बगीची के पास, रोशनी घर के पास, गीता रामायण पाठशाला केे पास, D 314 मुरलीधर व्यास कॉलोनी क्षेत्र से मिले थे।
पहली रिपोर्ट में आए 27 मरीज बीकानेर के तातेड भवन रानीबाजार, लक्की मॉडल स्कूल के पास, उदयरामसर, सोनगिरि कुआं, पूगल रोड, फरसोलाई तलाई नत्थूसर गेट, गली नंबर दो कजरी मंजिल, पाबू बारी, पंडितजी घी वालों के पास केईएम रोड, शंकुतला भवन के पास रानीबाजार, कांता कथूरिया कॉलोनी सूरजपुरा, ऋषभ भवन रानीबाजार, लालाणी व्यासों का चौक, पुराना पावर हाउस, विनोबा बस्ती, रामपुरा गली नंबर छह, सुभाषपुरा, नगर निगम के पीछे, विश्वकर्मा गेट बाल्मीकि बस्ती, लाल गुफा गोगागेट क्षेत्र से मिले थे।