kumarpal gaoutam

kumarpal gaoutam

Share

बीकानेर hellobikaner.com कोरोनावायरस संक्रमण से रोकथाम के लिए जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम पूरी संवेदनशीलता और गंभीरता के साथ इस प्रयास में जुटे हैं कि लॉक डाउन के नियमों की पूरी अनुपालना हो , लोग सार्वजनिक स्थानों पर निकलते हुए मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम किसी भी स्थिति में ना टूटे, ताकि इस बीमारी पर जल्द से जल्द काबू किया जा सके।

वस्तुस्थिति का जायजा लेने के लिए जिला कलेक्टर ने लगातार चौथे दिन फील्ड में निकलकर स्थिति को देखा और आमजन से समझाइश की।

राजस्थान Rapid Testing किट से Corona की जांच करने वाला बना पहला प्रदेश, 52 रिपोर्ट नेगेटिव

जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम शुक्रवार सायं अपने कार्यालय से निकलकर पैदल पीबीएम अस्पताल तक पहुंचे । इस दौरान जिला कलेक्टर ने रास्ते में वाहन लेकर आते जाते लोगों को रोका और कहा कि घर से क्यों निकले हो। इस पर कुछ लोगों का जवाब संतोषजनक था तो कुछ सक पका गए।

मंडी में किसानों के लिए हो पूर्ण व्यवस्था- विधायक सुमित गोदारा

इस पर गौतम ने उन्हें समझाया कि आप लोग अनावश्यक रूप से घरों से ना निकले। लॉक डाउन के नियम आपकी सुरक्षा के लिए है इसे बहुत गंभीरता से लेने की जरूरत है। गौतम ने देखा कि दुकानों और सड़क के किनारे बैठे कुछ लोगों ने मास्क नहीं पहन रखे हैं इस पर जिला कलेक्टर तुरंत वहां पहुंचे और मास्क पहनने की अपील की, इस पर एक व्यक्ति बोला सर अभी अभी ही हटाया है। अभी तुरंत पहन लेंगे। जिला कलेक्टर पब्लिक पार्क से पूर्ण सिंह सर्किल होते हुए पीबीएम अस्पताल तक का दौरा किया।

मुख्यमंत्री गहलोत और मंत्री भंवर सिंह भाटी की वीडियो कांफ्रेंस के मुख्य बिंदु, देखें वीडियो

अरे यह तो गौतम सर है

भ्रमण के दौरान कुछ लोगों ने जिला कलेक्टर को पहचान लिया और कहा कि अरे यह तो जिला कलेक्टर गौतम है। तो कुछ जिला कलेक्टर को सड़क पर निकलते और लोगों की सुरक्षा की चिंता करते देख हैरान भी नजर आए। कुछ लोगों ने मास्क ना लगाने पर जिला कलेक्टर को सॉरी फील किया और कहा कि अब वे हमेशा इस बात का ध्यान रखेंगे कि मास्क लगाकर ही सार्वजनिक स्थानों पर जाएंगे।

बिना गनमैन के घूमे कलक्टर

इस दौरान जिला कलेक्टर के साथ गनमैन उपस्थित नहीं रहा । मौके पर धरातल स्थिति को जानने के लिए गौतम ने गनमैन को अपने साथ नहीं आने के लिए बोला।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page