hellobikaner.com

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकनेर।  प्रदेश की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ( एसओजी) ने शहर के दो युवकों और एक युवती को गिरफ्तार करने की खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार एसओजी ने हाई कोर्ट एल डी सी भर्ती परीक्षा 22 में नक़ल करने के 9 आरोपियों को अलग अलग जगहों से गिरफ्तार किया है। जिसमें से तीन बीकानेर के है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एडीजी एटीएस- एसओजी अधिकरियों ने बताया है की ईओ-आरओ भर्ती परीक्षा 22 में नक़ल के मास्टर माइंड पोरव कालेर से पूछताछ में उजागर हुआ की हाई कोर्ट एल डी सी भर्ती परीक्षा 22 में भी नक़ल करवाई थी। ब्लूटूथ के जरिए परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को नक़ल करवाई।

छानबीन में सामने आया की 26 परीक्षार्थियों ने ब्लूटूथ से परीक्षा पास करने के लिए नक़ल की तथा इसके अलावा 18 परीक्षार्थी संदेह के घेरे में है। एसओजी ने मामला दर्ज किया और जांच एएसपी प्रकाश शर्मा को सौपी। परीक्षार्थियों को नामजद किया और बीकानेर, सीकर ब्यावर, चूरू, पाली, नागौर, जालौर व उदयपुर में टीमें बनाई गई।

एसओजी ने नक़ल करने के आरोपी बीकानेर भीनासर चूंगी चौकी निवासी और पाली जिले में कनिष्ठ सहायक न्यायिक मजिस्ट्रेट बाली द्रोपदी सियाग, एम एम ग्राउंड बीकानेर के पीछे नत्थूसर बास निवासी और चूरू के सुजानगढ़ में जे एम कोर्ट में कार्यरत उमेश तंवर, केसरदेसर जाटान निवासी व सीजेएम कोर्ट उदयपुर में कार्यरत राकेश कस्वां को गिरफ्तार किया है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page