Share
हैलो बीकानेर। सोनगिरि कुए के पास हुए अग्निकांड में क्षति पहुंचे पांच मकानों को बनवाने का काम जोर-शोर से चल रहा है। रविवार को निर्माण कार्य निरीक्षण के लिए पहुंचे उपमहापौर अशोक आचार्य व नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका ने बताया कि दुगुना समय देकर कारीगर व मजदूर मकानों के निर्माण में लगे हुए हैं। उपमहापौर आचार्य ने बताया कि पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने निर्देश दिए हैं कि एक माह के भीतर यह निर्माण कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए। पीडि़तों के सिर पर इतने दिनों तक छत न होना बहुत ही खेद की बात है।
सहयोग में कोई कमी नहीं रहेगी, निर्माण कार्य दुगुना समय देकर पूरा करवाया जाए। भाजपा नेता युधिष्ठर सिंह भाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन, धरणीधर पर्यावरण विकास समिति, प्रखर परोपकार समिति, सुथार युवा समाज सहित अनेक समाजसेवी व सहयोगी इस निर्माण कार्य में अपनी भागीदारी निभा रहे हैं। ठेकेदार पूनमचन्द गहलोत ने बताया कि दस कारीगर व 25 मजदूरों को लेकर निर्माण कार्य लगातार जारी है। रविवार को निर्माण कार्य निरीक्षण में विक्की गहलोत, योगेश किराड़ू तथा बुलाकीदास आचार्य ‘बुला काकाÓ तथा धीरेन्द्र हर्ष ‘मोगलीÓ सहित अनेक जन मौजूद रहे। ज्ञात रहे पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने अग्निकांड से क्षति पहुंचे पांच मकानों के निर्माण की घोषणा की थी जिसे अब पूरी लगन के साथ बनवाने में जुटे हुए हैं।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page