Share

हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, चूरू, मदनमोहन आचार्य , hellobikaner.com  राजकीय मोहता बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजगढ़ में बुधवार को प्रधानाचार्य डॉ. सुशीला बलौदा की अध्यक्षता में स्टूडेंट पुलिस कैडेट(एसपीसी) योजनान्तर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया।

 

 

 

मीडिया प्रभारी विमलेश चन्द्र ने बताया कि कार्यशाला में सेल्फ डिफेंस फाउंडेशन ऑफ इंडिया के फाउंडर पवन दहिया ने छात्राओं को आत्मरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण गुर सिखाएं। प्रधानाचार्य डॉ. सुशीला बलौदा ने कार्यशाला में छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के बदलते हुए परिवेश में आत्मरक्षा प्रशिक्षण की महती आवश्यकता है।

 

 

 

छात्राओं को किसी भी परिस्थिति में सुरक्षा हेतु आत्मरक्षा प्रशिक्षण से मदद मिलेगी एवं छात्राएं अपने आपको  सुरक्षित महसूस करेंगी तथा साथ ही उनमें आत्मविश्वास की वृद्धि होगी। उन्होंने मौके पर ही वरिष्ठ शारीरिक शिक्षिका पूनम को प्रतिदिन कक्षावार समय-चक्र बनाकर  छात्राओं को आत्मरक्षा से संबंधित महत्त्वपूर्ण गुर सिखाने के निर्देश दिए । एसपीसी प्रभारी नवाब खान ने आभार जताया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page