चुरु (राजस्थान)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुरु में विजय संकल्प सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज आपका मिजाज कुछ अलग लग रहा है, आपकेा ये जोश मैं भली भांति समझ रहा हूं। मोदी ने कहा कि ये ऐसा पल है कि हमें भारतीय सेना के वीरों को सिर झुकाकार नमन करना चाहिए। चुरु की धरती से देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि देश सुरक्षित हाथों में है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘‘ सौंगध मुझे इस मिटटी की, मैं देश नही मिटने दूंगा, मैं देश नही रुकने दूंगा, मैं देश नही झुकने दूंगा ’’। मेरा वचन है, भारत मां को तेरा शीश नही झुकने दूंगा। सौंगध मुझे इस मिटटी की मैं देश नही मिटने दूंगा। हमें फिर से दोहराना है और खुद को याद दिलाना है, न भटकेंगे, न अटकेंगे, कुछ भी हो हम देश नही मिटने देंगे।’’
उन्होने कहा कि 2014 में मैने अपने दिल की बात सबके सामने रखी थी, मेरी आत्मा कहती है कि आज का दिन उसे फिर से दोहराने का दिन है। चुरु की धरती से मैं अपने उन शब्दों को फिर दोहरा रहा हूं। देश से बढ़कर हमारे लिए कुछ नही है, देश की सेवा करने वालों को, देश के निमार्ण में लगे हर व्यक्ति को आपका ये प्रधानसेवक नमन करता है।