नई दिल्ली। केंद्रीय खेल मंत्रालय ने ओलंपिक खेलों की रजत पदक विजेता स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू के नाम की सिफारिश सोमवार को देश के तीसरे सर्वाेच्च नागरिक सम्मान पद्मभूषण के लिये की।
रियो ओलंपिक खेलों में पहली बार देश को रजत पदक दिलाने के बाद से ही सिंधू लगातार फार्म में हैं और दिनों दिन वह नये मुकाम हासिल कर रही हैं। इस वर्ष उन्होंने विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक हासिल किया जो उनका तीसरा विश्व पदक भी है साथ ही वह सायना नेहवाल के बाद रजत हासिल करने वाली देश की मात्र दूासरी शटलर बन गयी हैं।
सिंधू की फार्म यहीं नहीं रूकी और उन्होंने फिर पहली बार कोरिया ओपन चैंपियन बनने का गौरव भी हासिल किया।
युवा शटलर से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) ने विकेटकीपर बल्लेबाज़ महेंद्र सिंह धोनी के नाम की सिफारिश पद्मभूषण के लिये की थी।