Share
जयपुर(हैलो बीकानेर न्यूज़)। राज्य सरकार ने अहम फैसला लेते हुए सहकारी बैंकों के बैंककर्मियों को 15वें वेतन का तोहफा दिया है। बैंको के कर्मचारियों की यह मांग काफी समय से लंबित थी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कर्मचारियों के हित में यह कदम उठाया है। यह जानकारी रजिस्ट्रार, सहकारिता डाॅ. नीरज के पवन ने बुधवार को दी।
उन्होंने बताया कि सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ने बैंक कर्मचारियों की 15वें वेतन समझौते की मांग के शीघ्र समाधान का आश्वासन कर्मचारी संगठनों को दिया था। आंजना ने इस सम्बन्ध में मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात कर कर्मचारी को 15वें वेतन समझौते का लाभ देने आग्रह किया था।
डाॅ. नीरज के. पवन ने बताया कि कर्मचारियों के प्रति सहकारिता मंत्री की संवेदनशीलता के कारण बैंककर्मियों को वर्षों से लंबित 15वें वेतन समझौते का लाभ मिल पाया है। उन्होंने बताया है कि सरकार के स्तर पर 15वे वेतन समझौते का अनुमोदन हो चुका है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page