Rajsthan News

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, चूरू , hellobikaner.com .महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर द्वारा बीए व बीएससी विषयों में होने वाली प्रायोगिक परीक्षा में गैर सरकारी विद्यार्थियों को परीक्षा में भाग नहीं लेने के लिए आदेश जारी किया गया है।

 

 

जिसकों देखते हुए लोहिया महाविद्यालय के आगे छात्र संघर्ष समिति के पदाधिकारी छात्रसंघ महासचिव अनीश खान व छात्र नेता हेमन्त सैनी के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने कॉलेज के ताला लगाकर अनिश्चितकालीन धरने पर विरोध प्रदर्शन किया। छात्रनेता हेमन्त सैनी ने बताया कि गैर सरकारी विद्यार्थियों को सरकारी महाविद्यालयों में बीए व बीएससी विषय की प्रायोगिक परीक्षाओं में भाग लेने की अनुमति नहीं दी है।

 

 

इससे विद्यार्थियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। क्योंकि विद्यार्थी को सरकारी महाविद्यालयों में अनुमति नहीं मिलने के कारण गैर सरकारी महाविद्यालयों में जाना पड़ेगा। जंहा पर उस विद्यार्थी को बहुत ज्यादा आर्थिक नुकसान उठाना पडे़गा।

 

 

इस बात लेकर छात्रसंघ के पदाधिकारियों व विद्यार्थियों ने नारेबाजी कर विरोध प्रर्दशन किया। इस अवसर पर छात्रसंघ उपाध्यक्ष सफलता बेनीवाल, राजकीय कन्या महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष जया शर्मा, जूनेद खान, आबिद मोयल, रवि चन्देल, अमन, अदनान, कर्ण सेन, दिपेश शर्मा अमन दाधिच व सहबाज खान आदि ने विरोध प्रदर्शन किया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page