hellobikaner.com

Share

हैलो बीकानेर न्यूज नेटवर्क, www.hellobikaner.com,            बीकानेर। राजस्थान स्केट एसोसिएशन द्वारा भारतीय रोलर स्केटिंग महासंघ के तत्वाधान में सात दिवसीय एडवांस स्पीड स्केटिंग ट्रेनिंग कैंप बीकानेर में आयोजित किया जा रहा है। शिविर में खिलाडिय़ों को गुइलिओ रवासी द्वारा स्ट्रैंथ टैक्निक के बारे में अभ्यास करवाया जा रहा है।

 

 

 

राजस्थान स्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर रांका ने बताया कि राजस्थान के खिलाडिय़ों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीतकर भारतीय टीम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में राजस्थान स्केट एसोसिएशन का यह एक कदम है।

 

 

 

जिसके तहत अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षकों को राजस्थान में बुलाकर खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अध्यक्ष महावीर रांका ने शिविर का अवलोकन करते हुए कोच गुइलिओ रवासी एवं खिलाडिय़ों तथा अभिभावकों से कैंप में सिखाई जा रही तकनीकों के बारे में बातचीत की।

 

 

खिलाडिय़ों ने बताया कि केवल दो दिन के प्रशिक्षण से ही उन्हें अपने स्केटिंग में काफी सुधार महसूस हुआ है एवं उनका आत्मविश्वास भी भी बढ़ा है। भारतीय रोलर स्केटिंग संघ के महासचिव नरेश शर्मा का इस कैंप के लिए भारतीय स्पीड स्केटिंग टीम के अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक को राजस्थान भेजने हेतु विशेष आभार प्रकट किया। सचिव योगेंद्र खत्री ने बताया कि प्रशिक्षण दिन में दो पारियों में आयोजित किया जा रहा है जिसमें रिंक एवं रोड रेसिंग दोनों की एडवांस ट्रेनिंग दी जा रही है।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page