हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। संभाग के सबसे बड़े अस्पताल पीबीएम की बिगड़ी हुई व्यवस्थाओं के खिलाफ देहात कांग्रेस अध्यक्ष बिश्नाराम सियाग के नेतृत्व में आज पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक का घेराव करने पहुंचे ।
कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, अंदर जाने के लिए पुलिस व कार्यकर्ताओं में झड़प भी हुई। अधीक्षक रूम मे एक महिला नर्सिंग कर्मचारी ने पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बहस करनी शुरू कर दी। माहौल गर्माता देख अधीक्षक ने महिला नर्सिंगकर्मी को बाहर भेज दिया।
सियाग ने कहा की संभाग के सबसे बड़े अस्पताल में अव्यवस्थाओं का भण्डार है, अस्पताल के वार्डों में भयंकर गंदगी फैली हुई है, मैंने खुद गंदगी का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया हुआ है, अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे बंद है आये दिन अस्पताल में चोरी होती है। चालू कैमरों का बैकअप नहीं है, जिससे अपराधी की पहचान नहीं हो पाती, जांच के लिए दो महीनों का समय देते है इसलिए मरीज निजी अस्पतालों की तरफ जा रहा है। आज हमने सांकेतिक रूप से अधीक्षक का घेराव किया है।
कांग्रेस देहात कांग्रेस अध्यक्ष बिश्नाराम सियाग के नेतृत्व पीबीएम के अधीक्षक पी.के. सैनी को ज्ञापन सौपा और दस दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा की अगर इन मांगों पर कार्यवाही नहीं हुई तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान कांग्रेस नेता और पुर्व सभापति मक़सूद अहमद, कांग्रेस नेता तनवीर मालावत सहित कई कांग्रेस कार्यकर्त्ता मौजूद रहें।