Share

हैलो बीकानेर,अविनाश के.आचार्य,सादुलपुर। राजगढ़ शहर की श्री जुबली पिंजरापोल गौशाला में अपाहिज, दुर्घटनाग्रस्त बीमार एवं लाचार गोवंश के कल्याणार्थ होने वाली श्रीरामकथा को लेकर डीजे द्वारा शोभायात्रा निकाली गई जिसमें मंगल कलश लिए महिलाओं सहित बड़ी संख्या में महिला पुरूष शामिल हुए। श्रीरामकथा के चलते रामबास स्थित मनोकामना सिद्ध बालाजी धाम में पूजन अनुष्ठान का आयोजन हुआ जिसमें त्यागी बाबा स्वामी दिलीपदास महाराज, अमरपुरा धाम के महन्त सुरेन्दसिंह राठौड़ एवं श्रीधाम अयोध्या के पारसमणि महाराज के सान्निध्य में हुए अनुष्ठान में यजमान का दायित्व समाजसेवी एवं खाद्य पदार्थ व्यापार मण्डल के अध्यक्ष राधेश्याम डोकवेवाला व सुलोचना देवी ने निभाया। धार्मिक कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सन्तों का डोकवेवाला ने अभिनन्दन किया। इस अवसर पर भजन गायक उपेन्द्र पांडिया, प्रमोदरानी बैरासरिया, गौ सेवक ओमप्रकाश प्रजापत, राकेश जांगिड़, डॉ. कमल बेदी, छात्र नेता कृष्ण भाकर, विनोद गोयल, विश्व हिन्दू परिषद् के प्रवीण पूनियां, गौ शाला मंत्री पुरूषोतम चिड़ावेवाला सहित अनेक लोग उपस्थित थे। श्रीराम कथा को लेकर निकाली गई शोभायात्रा में संजीव झांकिया एवं मंगल गीत गाती महिलाएं वहीं केसरिया धर्म ध्वजाएं हाथों में लिए बालक तथा युवा जय श्री राम के उद्घोष से आसमान को गुंजायमान कर रहे थे। शोभायात्रा में महन्त सुरेन्दसिंह राठौड़ आदि साथ रहे तथा मुख्य बाजार में युवा विधायक मनोज न्यांगली ने पहुंच कर शोभायात्रा की अगवानी की। शोभायात्रा के दौरान घन्टाघर के पास संयुक्त व्यापार मण्डल के अध्यक्ष पवन मोहता, सामाजिक कार्यकत्र्ता हैदर अली, राहुल पारीक आदि ने जल सेवा की तथा शोभायात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया तथा शोभा यात्रा रामाबास स्थित पिंजरापोल गौशाला में कथा स्थल पर पहुंच कर सम्पन्न हुई। आपको बता दे कि श्रीरामकथा के पहले दिन श्रीधाम अयोध्या के पारसमणि महाराज ने अपनी मधुर वाणी से कथा का वाचन किया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page