Share

हुनर ही नहीं सेल्फ, कॉन्फिडेंस से पाया मिस असम का खिताब

हैलो बीकानेर, नोखा। हुनर चाहे कोई भी हो उसे बाहर लाने के लिये अपने अंदर सेल्फ कॉन्फिडेंस होना बहुत जरूरी होता है। यह कहना है बीकानेर निवासी श्वेता पारीक का। 19 वर्षीय श्वेता पारीक हाल ही में मुम्बई में आयोजित डेलीवुड मिसेज इंडिया कॉन्टेस्ट के तहत मिस असम खिताब अपने नाम किया है। कुल 3000 महिलाओं में से सलेक्ट होकर श्वेता ने यह मुकाम हासिल किया है। इस अवसर पर कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने उपस्थित होकर कंटेस्टेंट का उत्साहवर्द्धन किया और उन्हे मॉडलिंग के टिप्स भी दिये। ज्ञात रहे मूल रूप से बीकानेर में रहने वाली श्वेता गोवहाटी अासाम में पढाई कर रही है।

09hb 10hb

ऐसे हुआ सलेक्शन:- डेलीवुड मिसेज इंडिया कॉन्टेस्ट के ऑडिशन गोवाहटी में हुए। जिसमें 3000 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इनमें से केवल 350 प्रतिभागी को पहले राऊंड के लिये चयन हुआ। इसके बाद अलगे राउंड में इनमें से 30 प्रतिभागी ही क्वालिफाई कर पाये। आगे चलकर सेमी फाईनल राउंड के लिये 15 प्रतिभागी पहुंचे। राउंड क्लियर होते गए और कॉन्फिडेंस बढता गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में टोनी कक्कड़, सिमरन आहूजा, शहनाज हुसैन, विनोद अहलावत आदि मौजूद थे।

पहले भी मिले है ऑफर:- श्वेता पारीक ने बताया कि स्कूल और कॉलेज टाईम में कई बार मॉडलिंग कॉम्पीटिशन में हिस्सा लिया था। मॉडलिंग मेरी हॉबी ही नहीं, मेरा सपना भी था। कॉलेज टाईम में मिस फ्रेशर और मिस कॉलेज का खिताब अपने नाम कर चूकी है। इस दौरान सीरियल में ऑफर भी मिला, लेकिन ज्वाइन नहीं किया।

ऐसे की तैयारी:- श्वेता ने बताया कि इस कॉन्टेस्ट में भाग लेने के लिये कोई खास तैयारी नहीं की, लेकिन सलेक्ट होने के बाद मुम्बई में बहुत मेहनत करनी पड़ी। सुबह से लेकर शाम तक पूरा शेड्यूल फॉलो करना पड़ता था। इसके साथ ही हरेक एक्टिविटी पर नजर रखी जाती थी। योगा, मेडिटेशन, रैंप वॉक आदि की क्लासेज अटेंड करनी पड़ती थी।

फैमिली का रहा सपोर्ट:- मेरी हॉबीज को आगे बढाने में मेरी फैमिली का बहुत बड़ा योगदान है। मेरे दादा लाभूराम जोशी और माँ मधू शर्मा ने मुझे प्रोत्साहित किया व और मेरा कॉन्फिडेंस बढाया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page