स्पोर्ट डेस्क.hellobikaner.in क्रिकेट प्रेमियों के लिए चल रहे आईसीसी वर्ल्ड कप में भारत की सेमीफाइनल की राह अभी भी खुली है।
आज भारत ने स्कॉटलैंड को हराकर 2 अंक प्राप्त कर लिए हैं अब भारत का अगला मुकाबला नामीबिया से 7 तारीख को होगा। भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के मुकाबले पर आधारित रहना होगा अगर अफगानिस्तान न्यूजीलैंड को हरा देता है और भारत की रन रेट न्यूजीलैंड से अच्छी रहती है तो भारत सेमी फइनलपहुंच जाएगा।
भारत अपने पहले दो मैच हारकर सेमीफाइनल की उम्मीदें कमजोर कर दी थी लेकिन अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड साथ खेले गए मुकाबलों में भारत जीतकर 4 अंक प्राप्त कर लिया है।
आज भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला दिया कोर्ट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 85 रन का टारगेट भारत के सामने रखा । भारत को अपनी रन रेट को सुधारने के लिए यह मुकाबला मात्र 7.1 ओवर में खत्म करना था भारत में 2 विकेट खोकर या मुकाबला 6.3 ओवन में जीत लिया।
पारी की शुरुआत रोहित और राहुल ने की दोनों ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए भारत को जीत के पायदान पर खड़ा कर दिया राहुल ने मात्र 18 गेंदों में 50 रन बनाए। राहुल और रोहित के आउट होने के बाद बर्थडे बॉय कप्तान विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने टारगेट को 7.1 ओवर में खत्म कर दिया और भारत में सुधार हुआ।