हैलो बीकानेर, सादुलपुर,(अविनाश के.आचार्य) राजगढ़ शहर की मोहता पब्लिक स्कूल में शनिवार को टैगोर जयंती मनाई गई। इस मौके गुरूदेव रविन्द्रनाथ टैगोर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर तथा पुष्पार्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई वहीं प्राचार्य आर.के.अरोड़ा ने टैगोर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। उपप्राचार्य इंद्रसिंह ने टैगोर के जीवन से जुड़े किस्सों के बारे में विद्यार्थियों को अवगत करवाया। मंच का संचालन करते हुए विद्यालय की छात्राएं चांदनी और जिया ने टैगोर की शिक्षा और उनके भारतीय इतिहास में योगदान का वर्णन किया। टैगोर जयंती के अवसर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिसमें विद्यार्थियों से टैगोर से जुड़े प्रश्न पूछे गए तथा विजेता विद्यार्थियों को मौके पर ही पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में अदरीश गहलोत, सीमा साबू, एन.के. सोनी, स्वाती बासोतिया आदि शिक्षकों ने भागीदारी निभाई। संचालन शिक्षक चुन्नीलाल धोलपुरिया ने किया।