hellobikaner.com

Share

हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, स्पोर्ट्स डेस्क। कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा (तीन-तीन) की बदौलत भारत पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को न्यूजीलैंड की पहली पारी को 402 के स्कोर पर रोक दिया। हालांकि भारत पहली पारी के आधार पर न्यूजीलैंड से 356 रन पीछे है।

आज यहां इससे पहले न्यूजीलैंड ने भोजनकाल तक सात विकेट पर 345 रन बना लिये और भारत की पहली पारी के उसकी बढ़त 299 रन की हो गई थी।

भोजनकाल के बाद मोहम्मद सिराज ने न्यूजीलैंड को बड़े स्कोर की ओर ले जा रहे टिम साउदी (65) को आउटकर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इसके बाद कुलदीप यादव ने एजाज पटेल (चार) को पगबाधा आउट किया। कुलदीप ने रचिन रवींद्र (134) को आउट कर न्यूजीलैंड की पहली पारी का अंत कर दिया।

आज यहां न्यूजीलैंड ने कल के अपने तीन विकेट पर 180 के स्कोर से आगे खेलना शुरु किया। सुबह के सत्र में मोहम्मद सिराज ने डेरन मिचेल (18) को आउट कर भारत को चौथी सफलता दिलाई। इसके जसप्रीत बुमराह ने टॉम ब्लंडल (5) को आउट कर पवेलियन भेज दिया। ग्लेन फिल्पिस और मैट हैनरी को जडेजा ने आउट किया। इस दौरान रचिन रवींद्र ने टेस्ट करियर का दूसरा शतक (104) बनाया। उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 11 चौके और दो छक्के लगाये। और टिम साउदी 49 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों के बीच आठवें विकेट के लिए 112 रन की साझेदारी हो चुकी है। न्यूजीलैंड 299 रन की बढ़त बना ली है। साउदी भी सातवें टेस्ट अर्धशतक से एक रन दूर हैं।

भारत की ओर से रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने तीन-तीन विकेट लिये। मोहम्मद सिराज को दो विकेट मिले। जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

कल टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम पहली पारी में महज 46 रन ढ़ेर हो गई थी। जवाब में न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में तीन विकेट गंवाकर 180 रन बना लिए थे। टेस्ट का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया था।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page