
hellobikaner.com
हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। आप ने ये तो सुना ही होगा की पुलिस के हाथ लम्बे होते है लेकिन आज इन्ही हाथों से एक बदमाश चमका देकर फरार हो गया। जी हाँ बीकानेर पुलिस के हाथों से आरोपी आकाश उस समय भाग गया जब पुलिसकर्मी नींद में थे।
जानकारी के अनुसार बीकानेर के लालगढ़ रेलवे स्टेशन से लगभग 20 किलोमीटर पहले कानासर गाँव के पास पुलिसकर्मी की आख खुली तो उसको पता चल की आरोपी आकाश वहां से फरार हो चूका है। बीकानेर आई जी ओम प्रकाश ने बताया की आरोपी आकाश को अवध आसाम एक्सप्रेस से हरियाणा से बीकानेर लाया जा रहा था।
रस्ते में पुलिस कर्मी सो गए और बदमाश इसी का फायदा उठाकर हथकड़ी खोल फरार हो गया। आरोपी को एकहेड कॉन्स्टेबल और चार कॉन्स्टेबल लेकर आ रहे थे। बीकानेर आई जी ने बताया की आरोपी को ला रहे पुलिसकर्मीयों को सस्पेंड कर दिया गया है।
इस घटना के बाद बीकानेर पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देश पर नाकेबंदी की गई है। आई जी की तरफ से इस घटना के के जांच के आदेश भी दिए गए है। आरोपी पर दो चोरी के मामले दर्ज है। एक मामला चूरू के कोतवाली का है तो दूसरा मामला पिलानी थाने का बताया जा रहा है।
आरोपी को दोनों मामलों में सजा हो रखी थी। आरोपी पर हरियाणा में भी चोरी का मामला है जिसकी पेशी के लिए उसे लाइन पुलिस के जवान लेकर गए थे।