
हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। मुरलीधर व्यास कॉलोनी में महिला से मोबाईल व सोने के टॉप्स छीनने के आरोपी को नयाशहर पुलिस थाना की टीम ने गिरफ्तार किया है। मुरलीधर कॉलोनी में महिला से मोबाईल व सोने के टॉप्स छीनने के मामले दर्ज मुकदमे में कार्रवाई करते हुए।
नयाशहर पुलिस थाना की टीम ने संकलित तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जीवणनाथजी की बगीजी के पीछे रहने वाले हनुमान स्वामी पुत्र देवकिशन स्वामी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी, हैड कांस्टेबल शेरसिंह, कांस्टेबल नरेश कुमार, कपिल कुमार व भवानीसिंह शामिल रहे।