Share

चूरू, जितेश सोनी। श्रीजैन केशर बालिका माध्यमिक विधालय में माताश्री श्रीमती केशर कंवर सुराणा की पुण्यतिथी एव विधालय का वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। समारोह में मुख्यअतिथि अ. जि. शिक्षा अधिकारी महेन्द्र सिंह परिहार तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅ ज्ञानप्रकाश गुप्ता ने की।विशिष्ठ अतिथि के रूप में आनन्द जी बालाण तथा जीवण महर्षि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया गया तथा अतिथियों का स्वागत तिलकार्चन एवं माल्यार्पण द्वारा किया गया। छात्राओं द्वारा आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज मां सरस्वती की वन्दना एवं स्वागत गीत के साथ हुआ। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बाद विधालय प्रधानाध्यापिका अनुराधा ने विधालय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने बताया कि माताश्री श्रीमती केशर कंवर सुराणा की स्मृति में सुपुत्र सोहनलाल सुराणा द्वारा सन 1947 में स्थापित विधालय विगत वर्षों से बालिका शिक्षा को प्रेरित करता रहा है। प्रतिवर्ष की भान्ति इस वर्ष भी प्रतिभावान छात्राओं का उत्साहवर्द्धन किया गया। मुख्य अतिथि ने बालिकाओं को आशीर्वाद देते हुये केशर मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा बालिका शिक्षा क्षेत्र में उनके योगदान की सराहना की। कार्यक्रम में पदम सिंह राठौड़, प्रेमसिंह राठौड़,सुरेश शर्मा, रवीन्द्र सिंह शेखावत, विजय कुमार शर्मा, कुम्भसिंह राठौड़, भरतंिसंह, विनोद चारण, संजय बंशीवाल, योगेश वशिष्ठ, माया शर्मा, नयनतारा, मीना, सुमन शर्मा, सीमासोनी, सीमाचारण, किरण,मेघना आदि ने भागीदारी निभाई। कार्यक्रम का संचालन सीमा चारण ने किया। अजय शर्मा ने अतिथियों का धन्यवाद किया।

About The Author

Share

You cannot copy content of this page