hellobikaner.com
हैलो बीकानेर न्यूज़ नेटवर्क, www.hellobikaner.com, बीकानेर। महाजन में डिफ्यूज किए गए दो जिंदा बम कंवरसेन लिफ्ट नहर के किनारे मिले थे दो जिंदा बम, गत माह 10 और 15 जनवरी को अलग अलग जगह मिले थे बम, महाजन पुलिस ने सुरक्षित रखवाकर दी थी।
बम निरोधक दस्ते को सूचना, आज बम निरोधक दस्ता पहुंचा महाजन, आबादी क्षेत्र से दूर सूने खेत में ले जाकर दोनों बम किए गए डिफ्यूज, पुलिसकर्मियों सहित महाजन उपतहसीलदार सुंदरपाल गोदारा, हलका पटवारी आसाराम गोयल सेना के बम निरोधक दस्ते ने गड्ढा खोदकर की कार्रवाई।