जयपुर। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आरोप लगाते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की जोधपुर के प्रति अनदेखी और प्रशासन की नाकामी से आतंक का माहौल बन गया है। श्री गहलोत ने एक बयान जारी कर जोधपुर में व्यवसायी वासुदेव इसरानी की सरेआम गोली मारकर हत्या कर देने की निंदा की और कहा कि जोधपुर में पिछले एक साल में चार-पांच बार फायरिंग की घटनाएं हो चुकी है लेकिन इसके बावजूद भी राज्य सरकार की नींद नहीं खुली। उन्होंने कहा कि जितनी बार जिले में फायरिंग हुई पुलिस आयुक्त को आगाह किया गया एवं गृह सचिव को भी जोधपुर में हो रही घटनाओं के बारे में अवगत कराया गया, लेकिन हालात नहीं बदले। उन्होंने कहा कि जब से राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार बनी है और जिस प्रकार श्रीमती राजे का जोधपुर के प्रति उपेक्षा भाव रहा है उसके कारण जिले में ये हालात पहली बार बने हैं। पुलिस एवं जिला प्रशासन में कोई सुनने वाला नहीं है, जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। उन्होंने कहा कि वासुदेव इसरानी की जान जाने के बाद में अपराधियों को पकड़ने के लिए एसओजी का गठन किया है, यह कार्यवाही एक साल पहले ही कर दी जाती तो जिस तरह शहर में अनेकों परिवार भय के आतंक के साये में जीने की नौबत नहीं आती। श्री गहलोत ने कहा कि जब तक पुलिस कमिश्नर सहित नाकारा अधिकारियों को नहीं हटाया जाएगा तब तक क़ानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार होने की कोई गुंजाइश नहीं लग रही है।